Samastipur News: समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर शनिवार रात मारपीट की घटना में महिला समेत चार गंभीर रुप से जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस के डायल 112 टीम के द्वारा जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. देर रात थानाक्षेत्र के जितवारपुर चौथ वार्ड 18 में घर के दरवाजे पर पानी फेंकने के विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला महिला समेत परिवार के तीन लोगों को जख्मी कर दिया. जख्मियों की पहचान गांव के ही मो मुस्तफा, उसकी पत्नी सहाना खातून और बेटी यासमीन प्रवीण के रुप में हुई है. वहीं दूसरी ओर पोखरैरा वार्ड 10 में केला काटने के विवाद में दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट हुई. इसमें छोटा भाई गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान स्व. श्रीचंद राय के पुत्र वीरेन्द्र यादव के रुप में बताई गई है. थानाध्यक्ष ने अजीत प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है