Samastipur News:समस्तीपुर : बाढ़ की विभीषिका से शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है. जिले के मोहिउद्दीननगर, मोहनपुर प्रखंड में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से जलवृद्धि जारी है. इस कारण बाढ़ विकराल रुप लेती जा रही है. गंगा एवं बाया नदी के जलस्तर मे तेजी से लगातार हो रही जलवृद्धि से दोनों प्रखंड के दर्जनों विद्यालय जल प्लावित हो गया है. इस कारण जिला प्रशासन ने उन सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. कुछ विद्यालयों को दूसरे स्कूलों में प्रतिनियोजित किया गया. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मोहिउद्दीननगर के 31, मोहनपुर के 22 व विद्यापतिनगर के 4 विद्यालय में घुटने भर से अधिक पानी भर जाने के कारण पठन-पाठन कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. इन तीन प्रखंड के 57 स्कूल परिसरों में पानी भर जाने से वैकल्पिक स्थानों पर पढ़ाई कराने की व्यवस्था भी अभी तक नहीं की गई है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है. जलस्तर सामान्य होने और परिसर की सफाई के बाद ही विद्यालयों को दोबारा खोला जायेगा. फिलहाल प्रशासन बाढ़ राहत कार्यों में जुटा हुआ है और प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को जल्द बहाल करने की कोशिशें जारी है. स्थानीय प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए स्कूल प्रशासन या प्रखंड कार्यालय से संपर्क करें. बाढ़ प्रभावित इन क्षेत्रों में शिक्षा की रफ्तार थम चुकी है, इससे हजारों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. वही इसका सीधा असर अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन पर पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

