17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रामपुर-जलालपुर में पांच दिवसीय समारोह का हुआ शुभारम्भ

प्रखंड के काली मंदिर रामपुर-जलालपुर में पांच दिवसीय काली पूजा समारोह का शुभारंभ दिवाली की रात मां काली की आराधना से हुई.

Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड के काली मंदिर रामपुर-जलालपुर में पांच दिवसीय काली पूजा समारोह का शुभारंभ दिवाली की रात मां काली की आराधना से हुई. प्रतिमा दर्शन के लिए मंदिर के द्वार खोले गये. आयोजन में सार्वजनिक व्रती के रूप रंजीत चौधरी एवं वर्षवार प्रतीक्षारत मूर्ति निर्माताओं में प्रकाश कुमार चौधरी, दिवेश कुमार चौधरी, राजीव कुमार चौधरी ने पूजन प्रक्रिया की. पं. उमेशकांत झा एवं इंद्रकांत झा ने पुरोहित का कार्य किया. रात में का भारतेन्दु नाट्यकला परिषद की ओर से नाटक का मंचन किया गया. माता महाकाली की 1101 थाली से भव्य महाआरती व भंडार व रात्रि में भव्य देवी जागरण किया गया. दूसरी ओर शहर के विश्कोमान चौक व भगवानपुर चकसेखु में भी मां काली की पूजा प्रतिमा स्थापित कर की गयी. हसनपुर : प्रखंड के नौ जगहों पर शक्ति स्वरूपा माता काली के सोमवार की देर रात जगरना के बाद भक्तों के दर्शन के लिए पट खोल दिये गये. बताया जाता है कि हसनपुर गांव, आतापुर, पटसा, दुर्गपुर, पातेपुर, परोरिया, हसनपुर बाजार, चीनी मिल के समीप, कोकनी में सोमवार की रात भव्य पूजा के बाद भगवती जगरना का आयोजन हुआ. समाजसेवी कुंदन सिंह ने बताया कि माता काली शक्ति स्वरुपा है. लोगों को सच्ची श्रद्धा और निष्ठा के साथ पूजन कार्ड में भाग लेना चाहिए. इससे सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी. मंगलवार को भी अमावस्या होने के कारण कई मंदिरों में महिलाओं ने खोइंछा नहीं भरा. बताया गया कि बुधवार को मंदिरों में खोइंछा भरने का कार्य होगा. इधर, हसनपुर गांव के काली मंदिर में प्राचीन समय से पूजा अर्चना होती आ रही है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग सच्चे मन से जो भी मुरादे मांगते हैं माता उनकी मुरादें पूर्ण करती है. जिसको लेकर काली पूजा में दूर-दूर से लोग माता के दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर में सालों भर विशेष कर मंगल के दिन पूजा करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel