Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के सरदारगंज स्थित आनंद किराना स्टोर में रविवार की देर शाम लुटेरों द्वारा दो सगे भाइयों अभिषेक आंनद और अनुराग आनंद को गोली मार कर घायल कर देने वाली घटना के संदर्भ में बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भीम साहू का आगमन गोला पट्टी में हुआ. गोली कांड की घटना को लेकर उन्होंने पीड़ित परिवार अर्जुन साह के छोटे लड़के अनुराग आनंद का हाल जाना. साथ ही इस घटना को लेकर व्यावसायिक समाज के लोगों को एकजुट होने की अपील की ताकि अपराधियों का मनोबल धवस्त हो सके. मौके पर गोविन्द मृणाल, डॉ. गोपाल कुमार, दीपक कुमार, सुनील साह, चंद्रशेखर साह, साहू शेखर प्रसाद, सुरेश साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है