15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद एक्सप्रेस के इकोनाॅमिक कोच में बजने लगा फायर अलार्म, गार्ड ने रोकी ट्रेन

शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. फायर अलार्म लगातार बज रहा था. जिसकी सूचना पर गार्ड ने ट्रेन रोक दी.

समस्तीपुर : शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. फायर अलार्म लगातार बज रहा था. जिसकी सूचना पर गार्ड ने ट्रेन रोक दी. इस बीच उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को कोच खाली करने को भी कहा गया. प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी गाड़ी संख्या 14649 के एम 5 कोच में फायर अलार्म बज रहा था. गश्त के क्रम में सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, सुनीता मीना ने अलार्म को नोटिस किया. कोच एम 5 को अटेंड किया गया तो कहीं स्मोक नहीं पाया गया. इसकी तत्काल सूचना उप स्टेशन अधीक्षक व कैरिज विभाग को दी गयी. सूचना के आलोक में कैरिज विभाग के कर्मचारियों व कोच अटेंडेंट ने अलार्म के दबाव कोच को चेक किया. कहीं भी स्मोक या फायर नजर नहीं आया. किंतु फिर भी अलार्म लगातार बज रहा था. इसी क्रम में गाड़ी प्रस्थान कर गयी. कोच के अंदर लगातार फायर अलार्म बज रहा था. ऑटोमेटिक उद्घोषणा द्वारा यात्रियों को कोच खाली करने का आग्रह किया जा रहा था. कोच के अंदर यात्रियों को कोच खाली करने का उद्घोषणा किया जा रहा था. आरपीएफ यात्री को समझाते हुए इस बावत कार्रवाई करते हुए तुरंत डिप्टी एसएस को सूचना दी. कार्यरत गार्ड ने ट्रेन को रोका. इसके उपरांत के कैरेज के कनीय अभियंता स्वप्निल कुमार पुनः कोच को चेक किया. फायर अलार्म को रिसेट किया. मौके पर कार्यालय डिप्टी एसएस भी उपस्थित थे. इसके बाद गाड़ी समय 11.10 बजे अपने गंतव्य को सुरक्षित प्रस्थान कर गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें