Samastipur News: कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के नगर निगम स्थित रामेश्वर जूट परिसर में मिल के मैकेनिक पद पर कार्यरत अर्जुन पासवान, सुरेंद्र राय, रामसुंदर महतो, जितेंद्र सिंह व राज कुमार राय ने प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इसमें जान से मारने की धमकी व काम से बाहर कर देने का आरोप लगाया गया है. मजदूर का बताना है इसकी लिखित सूचना थाने में दी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय की शरण में जाने के बात कही. थानाध्यक्ष ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मिल के प्रबंधक को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा का बताना है कि पीड़ित मजदूरों द्वारा दिये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस पर जांच आरंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

