पूसा . थाना क्षेत्र के महमदपुर देवपार पंचायत के बोस कंपनी चौक के समीप वाटर वेज कॉलोनी के पास हुई चाकूबाजी कांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार आरोपी ताजपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बघौनी गांव निवासी अनुपलाल धाम के पुत्र ताशकर्ण धाम को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि आरोपी ने स्थानीय दो युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान महमदपुर देवपार पंचायत के संजय कुमार राय के 24 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार एवं हरपुर महमदा पंचायत के मादापुर छपरा निवासी उपेन्द्र साह के 25 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गई है. घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से आननफानन में अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सक डॉ राम कुमार पंडित ने बताया कि जख्मी दोनों युवक खतरे से बाहर हैं. समुचित इलाज किया गया है. चाकू का गहरा कट है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, अवर थानाध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी, एएसआई गोरखनाथ सिंह सहित सशस्त्र बल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी का बताना है कि एक संदिग्ध युवक बोस कंपनी चौक के समीप करीब दो घंटे पहले से इधर-उधर इस दुकान उस दुकान घूम रहा था. इसी बीच अभिनंदन बोस कंपनी चौक स्थित अपने पिताजी के दुकान से बाइक से घर के लिए निकला. इसी बीच अपरिचित युवक वाटरवेज के समीप बाइक को धक्का देकर अभिनंदन पर चाकू से हमला कर दिया. अभिनंदन अपनी जान बचाने की नियति से बाइक पटककर पिताजी के दुकान के तरफ शोर मचाते हुए भागा. दुकानदारों की भीड़ जुटने लगी. इसी बीच एक साइकिल सवार युवक प्रदीप को बदमाश युवक ने पुनः दबोच लिया. ताबड़तोड़ चाकू से शरीर पर आधा दर्जन से अधिक जगह पर हमला कर जख्मी कर दिया. बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि घायल युवक प्रदीप कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

