Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोला स्थित वार्ड 3 में एक उपभोक्ता द्वारा की जा रही विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मोरवा में पदस्थापित कनीय विद्युत अभियंता उत्तम कुमार ने कहा है कि मोरवा राय टोला निवासी रिंकू देवी के घर में की गई छापेमारी में पाया गया कि उनके द्वारा बिना विभागीय कनेक्शन के में एलटी लाइन से सर्विस तार जोड़ कर बिना मीटर के अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही है. इस घटना से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 16 हजार 156 रुपए की आर्थिक क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है