कल्याणपुर . विद्युत विभाग के कुणाल कुमार ने मधुरापुर टारा गांव में विभाग के मानव बल के साथ मारपीट कर सिर फोड़ देने का मामला दर्ज कराया है. बताना है, कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अदानी पावर के कर्मियों के साथ मानव बल गया हुआ था. इसी क्रम में सागर पासवान के पुत्र कार्तिक कुमार, लक्ष्मण पासवान के पुत्र रोशन कुमार, संजय पासवान के पुत्र सुजीत कुमार, कौशल पासवान के पुत्र सुजीत कुमार सहित दर्जन भर अन्य द्वारा हमला कर दिया. जिसके बाद मानव बल चक्कर खाकर गिर गया. जिसे साथ गये लोगों द्वारा किसी तरह कल्याणपुर पीएचसी भर्ती कराया. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. मामले में जेई ने पांच नामजद के साथ दर्जन भर लोगों द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ जानलेवा हमले का आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष का बताना है, कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

