Samastipur News:विभूतिपुर : गांव स्तर पर किसानों को संगठित कर उनकी समस्याओं को लेकर चलाये जा रहे संघर्ष से ही किसानों का विकास संभव है. यह बात क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार ने बोरिया महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड का बोनस वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि पशुपालन में किसानों के श्रम का मूल्यांकन नहीं किया जाना चिंता का विषय है. विधायक ने सहकारी समिति को जिंदा रखने की आवश्यकता पर बल दिया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया जितेंद्र प्रसाद सिंह ने की. संचालन पर्यवेक्षक उमेश राय ने किया. निदेशक मंडल सदस्य राजीव मिश्रा ने मिथिला डेयरी द्वारा चलाये जा रहे किसान कल्याण योजना की विंदुवार चर्चा की. मौके पर बीडीओ ब्रह्मदेव महतो, पथ प्रभारी सोनू कुमार, पर्यवेक्षक हरेराम यादव, शिक्षक नेता अरविंद कुमार दास, आचार्य प्रभु नारायण झा, राजेश कुमार चौधरी, अवधेश राय, विनोद कुमार, अमर कुमार आदि थे. इस अवसर पर 245 किसानों के बीच 5 लाख 81 हजार 737 रुपए का बोनस वितरण अतिथियों के हाथों किया गया. स्वागत सचिव शोभा प्रिया एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष गुड़िया कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

