10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : यूरिया की किल्लत से किसान परेशान व हताश : प्रमुख

प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई.

पूसा . प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रमुख रविता तिवारी ने कहा कि यूरिया की घोर किल्लत से क्षेत्र के किसान बहुत ही हताश एवं परेशान हैं. इस पर सदस्यों को त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी से बात करने की जरूरत है. जिससे किसानों को सरकार के निर्धारित मूल्य 266.50 रुपए में आसानी से यूरिया मिलना शुरू हो सके. स्वागत भाषण बीएओ शेखर कुमार मधुकर ने दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के नियम को कृषि विभाग फॉलो कर रही है. रासायनिक खाद के डीलर ने कहा कि यूरिया की कीमत खर्च सहित रैक प्वाइंट से उतरने पर निर्भर करता है. कर्पूरीग्राम से लाने पर नगण्य बढ़ोतरी होती है. जबकि सराय एवं दरभंगा में खरे रैक प्वाइंट से लाने पर 30 से 35 रुपये का भाड़े के रूप में खर्च लग जाता है. इसी कारण से खुदरा विक्रेता 300 से अधिक की राशि में बेचना स्वाभाविक है. खुदरा विक्रेता को दो पैसे की मुनाफा नहीं होगा तो व्यापार क्यों करेंगे. इसी कारण मुख्य रूप से यूरिया की घोर किल्लत होती है. बीस सूत्री अध्यक्ष रणधीर कुमार एवं उपाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि किसान हित में जो भी निर्णय लेना होगा. उसे समिति लेने में पीछे नहीं हटेगी. केंद्र सरकार के माध्यम से भेजा गया नैनो यूरिया को किसान लेना नहीं चाहते हैं. मौके पर कृषि समन्वयक मनोज कुमार, डॉ अवध पटेल, अमित कुमार, महेश कुमार, एटीएम आदित्य पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel