15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : किसानों को वैज्ञानिक पद्धति अपनाने की जरूरत : डॉ तिवारी

किसान दिवस पर किसान गोष्ठी सह किसान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

पूसा . डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली में मंगलवार को किसान दिवस पर किसान गोष्ठी सह किसान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक व कृषि निर्यात की संभावनाओं से अवगत कराना था. शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. आरके तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डॉ. तिवारी ने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की जरुरत है. ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके. उन्होंने कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए किसानों को आगे आने के लिए प्रेरित किया. एपीडा के सहयोग से कृषि निर्यात विषय पर क्षमता विकास के लिए एक विशेष गोष्ठी हुई. एपीडा के सौरभ कुमार ने बिहार से कृषि उत्पादों के निर्यात की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला. बताया कि कैसे स्थानीय किसान अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने कृषि निर्यात की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की. समथू एफपीओ के सीईओ अमरदीप कुमार ने फल एवं सब्जियों के निर्यात की बारीकियों और इसमें आने वाली चुनौतियों व लाभ पर अपने विचार साझा किये. सहायक प्राध्यापक डॉ. एआर श्रावंती ने कृषि में उद्यमशीलता, कृषि स्टार्टअप के माध्यम से युवाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया. कीट विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. ध्रुव कुमार ने बताया कि कृषि निर्यात की गुणवत्ता बनाये रखने में कीट नियंत्रण की क्या भूमिका है. समारोह के समापन सत्र में खेती के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें अनोज कुमार राय, विजय पोद्दार, अमरनाथ कुमार, दिवाकर कुमार, रमाशंकर चौरसिया, सुधांशु कुमार, रणधीर कुमार, रामनरेश प्रसाद सिंह, संजीव सिंह, विनय पाण्डेय आदि शामिल रहे. संचालन उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ. धीरु कुमार तिवारी ने किया. मौके पर ईं. विनिता कश्यप, सुमित कुमार सिंह, निशा रानी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई. गोष्ठी के दौरान विशेषज्ञों ने किसानों के विभिन्न सवालों के जवाब भी दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel