हसनपुर : कई दिनों के से हो रही वर्षा सोमवार से थमने लगी है. इसके साथ ही किसानों की चहलकदमी खेतों तेज हो गई है. खासकर गन्ना उत्पादक किसान खेतों में यूरिया व अन्य खेती से संबंधित स्प्रे करने में जुटे हैं. किसानों में ऐसी धारणा है कि पुनः वर्षा शुरू हो जायेगी, तो खाद डालने में विलंब होगा. उप महाप्रबन्धक गन्ना सुग्रीव पाठक ने किसानों को खाद छिड़काव के साथ फसलों में रोग की पहचान कर उसके उपचार करने का सुझाव दिया है. बताया कि रोग पहचान में कठिनाई होने पर चीनी मिल के कर्मी से संपर्क कर उपचार से संबंधित सलाह ले सकते हैं. उन्होंने किसानों को बताया जिन किसानों ने गन्ना खेतों में चोटीबेधक रोग से बचने के लिए कोराजन स्प्रे नहीं किया है इसके लिए अनुकूल मौसम है. खेतों में नमी है. नमी के दौरान ही कोराजन का स्प्रे करा लें. वर्षा रुकने के बाद भी ग्रामीण सड़कों सहित मुख्य सड़कों का हाल काफी जर्जर है. मुख्य सड़कों पर कई जगह जलजमाव होने से पैदल चलने वाले लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. प्रखंड का सिरसिया जो बांध किनारे अवस्थित है वहां की सड़क पर कीचड़ अधिक होने के कारण जान जोखिम में डाल लोग यात्रा करने को मजबूर हैं. ताकि लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है