Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के मोरवा दक्षिणी पंचायत के उप मुखिया से 3 लाख की रंगदारी मांगी गई है. नहीं देने की एवज में अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. इस बाबत आनंदपुर निवासी उप मुखिया हरे कृष्णा चौधरी के बेटे रंजीत कुमार चौधरी के द्वारा ताजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें रंजीत शर्मा के बेटे सोनल शर्मा को नामजद किया गया है. थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि इस मामले में कांड 211/ 2025 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी एएसआई जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है. घटना की बाबत पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शनिवार की संध्या आरोपी युवक उनके घर पर पहुंचा. उनके बच्चों एवं पत्नी के साथ बकझक करते हुए रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर गोली मारकर पूरे परिवार को खत्म करने की बात बताई गई. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. पीड़ित उप मुखिया ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

