Education news from Samastipur:समस्तीपुर : बढ़ते तापमान तथा तेज गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने सोमवार यानि सात अप्रैल से सरकारी विद्यालयों की समय सारणी में परिवर्तन किया है. सोमवार से विद्यालयों का संचालन सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जा रहा है. सोमवार से समय सारणी में हुए परिवर्तन के बाद शिक्षक तथा छात्र उपस्थिति पर विभाग की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण किया है. इसमें विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुस्तफापुर की प्रधानाध्यापिका कविता कुमारी, रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भड़वारी मुसहरी रोसड़ा के प्रधानाध्यापक मोती प्रसाद राय, प्राथमिक विद्यालय कन्या नायक टोली रोसड़ा के प्रधानाध्यापक उमाशंकर प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय चांदचौर रोसड़ा के प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी, कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मालीपुर के प्रधानाध्यापक उज्जवल कुमार सिंह शामिल है. डीईओ ने स्पष्ट किया विद्यालय में शिक्षकों द्वारा सात अप्रैल को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया है. यह अत्यंत ही खेदजनक है. ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. डीईओ ने सभी एचएम को निर्देश दिया कि पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर अपना एवं शिक्षकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि जिले में कुल 2848 विद्यालय संचालित है. इसमें 24 हजार 563 शिक्षक कार्यरत है. इसमें 20 हजार 115 शिक्षक ने आन टाइम उपस्थिति दर्ज कराई. जबकि, 853 शिक्षक का विलंब से उपस्थिति बना. विभागीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को काफी संख्या में शिक्षकों का उपस्थिति दर्ज होने के बाद भी एप पर उपस्थिति नहीं दिख रही थी. ऐसे में शिक्षक-शिक्षिका काफी परेशान रहे. विदित हो कि विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने तथा शिक्षकों की समय से उपस्थिति को लेकर रजिस्टर में हाजिरी बनाने के साथ ही ई-शिक्षा कोष ऐप पर शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने का निर्देश है. शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश के बाद भी कुछ शिक्षक इसमें लापरवाही बरत रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है