23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:हर बच्चे की भावनाएं अनमोल होती हैं : पूनम

दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन योगा ट्रेनर पूनम कुमारी की अध्यक्षता में किया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन योगा ट्रेनर पूनम कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. इसमें कक्षा 4 से 10 तक के बच्चों सम्मिलित हुए. उन्होंने बच्चों को मानसिक संतुलन, आत्म-विश्वास, तनाव प्रबंधन और सकारात्मक सोच के महत्व को सरल एवं प्रेरणादायक तरीके से समझाया. उन्होंने कहा कि हर बच्चे की भावनाएं अनमोल होती हैं. हमें न केवल उनकी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि यह भी समझना चाहिए कि वे अंदर से क्या महसूस कर रहे हैं. मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करना समय की आवश्यकता है. उन्होंने बच्चों को यह भी प्रेरित किया कि वे डर, हिचकिचाहट या असफलता से घबराएं नहीं, बल्कि अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों से खुलकर बात करें. निदेशक मसूद हसन ने कहा कि आज के इस सत्र से हमारे बच्चों को जीवन के एक बेहद महत्वपूर्ण पहलू की समझ मिली है. बच्चों में बचपन में दिखने वाली आदतें अक्सर उनके भविष्य के व्यक्तित्व और व्यवहार को दर्शाती हैं. यदि आपके बच्चे में कुछ ऐसी आदतें आप नोटिस करते हैं जिन्हें आपको लगता है कि बच्चे में नहीं होना चाहिए था तो आप कभी इन आदतों को नजरअंदाज न करें. क्योंकि इन आदतों को नजरअंदाज करना आपके लिए घातक हो सकता है. मौके पर स्कूल के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel