Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के सरायरंजन बाजार में आक्रोशित परिजनों एवं लोगों ने सोमवार की सुबह सड़क जाम कर दिया. वहीं बाजार के व्यवसायियों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि थाना क्षेत्र से एक लड़की तीन दिन पूर्व से लापता है. उसका अभी तक कोई पता नहीं चला है. इस घटना को लेकर लड़की के पिता ने 31 मई को थाना में आवेदन दिया था. लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आक्रोशित लोगों ने बताया कि हमलोग अपनी लड़की को काफी खोजबीन भी की लेकिन नहीं मिली. थक-हार कर सरायरंजन बाजार व्यवसायियों की मदद से सड़क को जाम किया है. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर शांत किया. आश्वासन दिया की लापता लड़की को बरामद किया जायेगा. तब जाकर लोग शांत हुए. सड़क जाम एवं बाजार बंद रहने से बाजार की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस भीषण गर्मी में यात्रियों में भारी परेशानी देखी जा रही थी. यह सड़क करीब तीन घंटे से अधिक तक बाधित रहा. सड़क जाम समाप्त होने के बाद बाजार व्यवसायियों ने भी अपनी- अपनी दुकानें खोली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है