Samastipur News:विद्यापतिनगर : प्रखंड के चौक-चौराहे, हाट बाजार की सड़क अतिक्रमण से ग्रसित हैं. फलस्वरूप रोजमर्रे के लिए बाजार पर निर्भर लोगों को संकीर्ण सड़क की पीड़ा सहन करनी पड़ती है. इन सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण से अब ये ओझल होने लगी हैं. दो दशक से इसके लिए लगायी जा रही गुहार मजाक साबित हो रहा है. अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार आन्दोलात्मक रवैया अपनाया गया है. जहां हर बार आश्वासन की घूंट से तोड़ा जाने वाला आंदोलन ढाक के तीन पात साबित हुआ है. प्रखंड क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन कहा जाने वाला बड़ा बाजिदपुर बाजार के बीचोबीच पक्की सड़क पर वर्षों से ही अतिक्रमण का घूंघट पड़ा है. इससे सड़क की चौड़ाई फुट की जगह इंचों में सिमट गई है. सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों का साम्राज्य कायम है. बाजाप्ता सड़कों पर चौकी डाल दुकानें सज रही हैं. बाजार की लगभग आधी किलोमीटर सड़क व्यवसायी के कब्जे में है. ऐसा जानकारों का बताना है. वहीं वर्षों से पैमाइश नहीं होने से दोनों किनारे हाल के वर्षों में बने पक्के मकान का मुख्य भाग सड़क को कब्जा कर बनाया गया है. यहीं हाल मऊ बाजार की सड़कों का है. जहां कई बार पैमाइश पर अतिक्रमण हटाने का आदेश राजनीतिक पहुंच का परिचायक हो धूल धूसरित होता रहा है. इस सड़क पर साइकिल की सवारी भी घटनाओं को आमंत्रित करती है. छोटे चार पहिया वाहन बाजार में सड़कों का अतिक्रमण देख दूर ही ठमक जाते हैं. तीन दशकों से प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमण की अनदेखी अब कोढ़ बन गया है. राजा चौक से विद्यापतिधाम चौक की मुख्य सड़क का किनारा भवन निर्माण व व्यावसायिक प्रतिष्ठान की भेंट चढ़ गई है. बजरंग चौक से विद्यापतिधाम के बीच मुख्य सड़क के किनारे की खाली जमीन पर पक्के मकान बना लिए गए हैं. जानकार व अंचल के काबिल अमीन की माने तो 15 से बीस फुट ऐसे खाली जमीन पर सड़क की किनारे भवन का निर्माण किया गया है. कहते हैं ऊंची राजनीतिक पैरोकार वाले का यह कारनामा शांतिप्रिय व कानून के चहेते लोगों को नागबार प्रतीत हो रहा है. जहां अच्छे दिन की आस में लोगों का विश्वास परवान चढ़ रहा है. विद्यापतिधाम में मुख्य सड़कों का अतिक्रमण तो अब नासूर बन गया है. प्रखंड के सभी कार्यालय के नजरों में बसा यह विद्यापतिधाम चौक उदासीन अधिकारियों का परिचायक बन गया है. अमूमन सभी पंचायतों में अतिक्रमण का तांडव आम के लिए सिरदर्द बना है. सड़क किनारे बालू गिट्टी का कारोबार तो कहीं पेट्रोलपंप का पसरा सिमेंटेट प्लेटफॉर्म सड़क पर रोज होने वाले हादसों का सबब बना है. सड़क अतिक्रमण से जाम की समस्या बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

