वारिसनगर . प्रखंड मुख्यालय बाजार में शुक्रवार को अतिक्रमण खाली कराया गया. पहले दिन वारिसनगर पेट्रोल पंप से लेकर गुदरी चौक तक अवैध रूप से सड़क की जमीन को जेसीबी की मदद से तोड़फोड़ कर खाली कराया गया. वहीं करीब एक वर्ष से बंद नाले को भी साफ कराकर जल निकासी की समस्या से बाजारवासियों को मुक्ति दिलाने का कार्य शुरु किया गया. अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि पहले दिन मुख्यालय बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. शनिवार को हनुमान मंदिर चौक से गोही नया टोला तक की सड़कों को खाली कराया जायेगा. बताया कि करीब आधे दर्जन लोगों ने कथित तौर पर अतिक्रमण की गई जमीन पर अपना दावा किया है. जिन्हें जल्द ही मापी कराते हुए सरकारी जमीन होने पर उसे अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. मौके पर बीडीओ अजमल परवेज, थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, स्थानीय मुखिया अरविंद साह, स्थानीय थाना पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

