Samastipur News:पूसा : मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड अंतर्गत बिरौली के उच्च शिक्षा के ग्रामीण प्रतिष्ठान कॉलेज के हॉल में युवाओं के बीच एक पेड़ मां नाम 2.0 कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता व वृक्षारोपण आयोजन किया गया. अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमित कुमार ने की. संचालन पूसा प्रखंड के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा समाजसेवी रौशन कुमार ने किया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा का ग्रामीण प्रतिष्ठा महाविद्यालय के वरीय प्रो राजेश कुमार, पूसा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार, दरोगा बादल कुमार, महाविद्यालय के अमलेंदु झा, चंदेश्वर राय, बटेश्वर ठाकुर, एकलव्य कुमार थे. थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि युवाओं को पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर को निरंतर निखारने की जरूरत है. मंच पर उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र माला व पौधा भेंट देकर सम्मानित किया गया. आगे पेंटिंग प्रतियोगिता में 30 युवाओं एवं युवतियों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम स्थान रानी कुमारी, द्वितीय स्थान कोमल कुमारी, तृतीय स्थान आंचल कुमारी ने हासिल किया. इन तीनों को डायरी, माला व शील्ड सें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. अंत में महाविद्यालय के परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

