Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय पुलिस केंद्र के परेड ग्राउंड के चारों तरफ विद्युतीकरण, लाइटिंग व स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठान किया जायेगा. इसके पुलिस अलावा पुलिस केंद्र में वाहन शेड का भी जल्द निर्माण किया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर दो अलग अलग योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है. परेड ग्राउंड में स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन, लाइटिंग व विद्युतीकरण सहित मरम्मत कार्य के लिए 8 लाख 74 हजार 878 रुपये और पुलिस केंद्र के क्लास रुम में विद्युतीकरण व मरम्मत कार्य के लिए 1 लाख 21 हजार 180 रुपये प्राक्कलित राशि तय की गयी है. सभी कार्याें की समय सीमा तीन माह निर्धारित है, जबकि, निविदा की वैद्यता 120 दिन रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

