Samastipur News:उजियारपुर : समस्तीपुर से उजियारपुर जाने वाली सड़क में बेलारी उच्च विद्यालय के समीप एक बिजली का पोल दो टुकड़ों में टूटकर लटक रहा है. यह हादसे को निमंत्रण देता नजर आ रहा है. शनिवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन की जबरदस्त ठोकर से पोल का टूटना बताया गया है. हालांकि लोगों ने पोल को एक छत के सहारे बांध दिया है. लेकिन इस भारी पोल को कब तक रोक पायेंगे कहना मुश्किल है. लोगों का कहना है कि इस क्षतिग्रस्त हो चुके पोल को अविलंब बदला नहीं गया तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो सड़क किनारे दोनों ओर सड़क से सटे बिजली का पोल रहने के कारण हमेशा इससे वाहन टकराते रहते हैं. इस सड़क से गुजरते कई बाइक सवार अब तक चोटिल हो चुके हैं. बावजूद विभागीय अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर विभागीय जेई मुकुन्द मोहन दास ने बताया कि पोल टूटने की जानकारी मिली है. कर्मी को भेजा गया है. पोल बदल दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

