Samastipur News:दलसिंहसराय : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को आरबी कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर दिनभर गहमागहमी रही. केंद्र पर उजियारपुर व विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मियों ने सुबह से ही ईवीएम मशीन, वीवीपैट व अन्य आवश्यक चुनाव सामग्री प्राप्त करने के लिए कतार लगाई. डिस्पैच सेंटर पर व्यवस्था की कमान दलसिंहसराय एसडीओ किशन कुमार ने संभाल रखी थी. उन्होंने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 367 बूथों के लिए सामग्री वितरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया. वहीं, विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के 338 बूथों के लिए चुनावी सामग्री वितरण का जिम्मा डीसीएलआर प्रशांत कुमार रमाणिया के नेतृत्व में पूरा हुआ. मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम हैं. पुलिस बलों की तैनाती के साथ मजिस्ट्रेट स्तर पर निगरानी की व्यवस्था की गई है. दलसिंहसराय के धनपत प्रिया मध्य विद्यालय को इस बार पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही तैनात होगी. वहीं आदर्श मतदान केंद्र ढेपुरा उच्च माध्यमिक स्कूल को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

