Samastipur News:दलसिंहसराय : राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम दलसिंहसराय प्रखंड स्थित होटल में हुआ. अध्यक्षता स्थानीय विधायक आलोक मेहता ने की. इसमें उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री अनिल सहनी, युवा राजद के अहमद रजा को प्रधान महासचिव राज दीपक ने माला पहना कर बुके व चादर भेंट कर स्वागत किया. सामाजिक न्याय परिचर्चा में आये वक्ताओं ने राजद के वैचारिक आधार, चुनाव अभियान के मुख्य बिंदु, चुनाव प्रबंधन, संगठन विस्तार व सोशल व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पार्टी की नीति व विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा फैलाने पर अपने विचारों व सुझावों को विस्तारपूर्वक कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा. पार्टी की मजबूती व विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर चर्चा की गई. इस दौरान नेताओं ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य रोमा भारती, जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, विपिन सहनी, प्रमोद राय, जाबिर हुसैन, संजीव कुमार, हेमलता कुमारी, ममता कुमारी, चंदन प्रसाद, पुंजय कुमार, संतोष चौधरी, प्रभु नारायण राय, रामलोलीन राय, जमील अख्तर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है