मोहिउद्दीननगर . प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आठ छात्र-छात्राओं ने मेधा छात्रवृत्ति की परीक्षा में सफलता हासिल की है. चयनित सभी छात्रों को वर्ग 9 से 12 वीं तक प्रत्येक माह 1000 रुपये छात्रवृत्ति की राशि मिलेगी. परिणाम सूची के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरचक नंदनी की दीपिका कुमारी को 135 और आफरीन खातून को 114 अंक प्राप्त की. इसी प्रकार मध्य विद्यालय नंदनी के सेम्स राज ने 128 अंक, मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती के गौतम कुमार को 120 अंक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलथारा के अन्नू कुमारी को 119 अंक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिंहपुर के शिवम कुमार को 111 अंक, मुस्कान कुमारी को 91 अंक एवं अभय कुमार ने 84 अंक प्राप्त हुए. मेधा छात्रवृत्ति में वर्ष 2019 से ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिंहपुर से सर्वाधिक बच्चों के चयन का रिकॉर्ड कायम है. इस विद्यालय के अब तक 28 छात्रों को मेधा छात्रवृत्ति की परीक्षा में सफलता मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है