वारिसनगर . थाना क्षेत्र के लखनपट्टी चौर में गुरुवार की रात ट्रैक्टर से गिरकर घायल चालक की मौत इलाज के क्रम में हो गई. मृत चालक की पहचान क्षेत्र के ही धनहर गांव वार्ड 8 निवासी लक्ष्मण सहनी के पुत्र वैद्यनाथ सहनी उर्फ भोला (45) के रूप में हुई है. घटनास्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनपट्टी चौर में जेसीबी से मिट्टी कटाई कर ट्रैक्टर से ढुलाई की जा रही थी. इसी क्रम में वैद्यनाथ अपनी गाड़ी से घटना स्थल पर गिर पड़ा. ट्रैक्टर धीमी रफ्तार से आगे की ओर चल रही थी. चालक को घायल अवस्था में गिरा देख कर अन्य ट्रैक्टर चालकों ने उसे आनन-फानन में उठाकर स्थानीय पीएचसी ले गये. जहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस बीच परिजन उन्हें समस्तीपुर शहर के एक निजी अस्पताल ले गये. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा शव को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया. इन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन दी गई है जिसे जिला यातायात पुलिस को भेजा गया है. दूसरी ओर कई लोगों ने बताया कि घटना थोड़ा संदेहास्पद प्रतीत होता है. पूर्व में भी मृतक का एक जेसीबी मालिक के साथ विवाद हुआ था. वहीं इस घटना के बाद जेसीबी चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

