उजियारपुर . प्रखंड की 23 पंचायतों के लिए हुए पैक्स चुनाव के बाद शनिवार को हुई मतगणना में अधिकांश पुराने अध्यक्षों ने ही अपना दबदबा कायम रखा. हालांकि चांदचौर मध्य, चांदचौर पूर्वी,नाजिरपुर व पतैली पूर्वी में नये अध्यक्ष चुने गये. महन्त नारायण दास इंटर विद्यालय रायपुर में तीन राउंड में हुई मतगणना में अंगारघाट से आनंद बर्द्धन ने 546 मत लाकर अपने निकटतम अभ्यर्थी गोपाल राय को 395 मत से पराजित कर दिया. मतगणना में गोपाल राय को 151 मत प्राप्त हुये. इसी प्रकार डढ़िया मुरियारो में सूर्यदेव पांडेय विजयी रहे. जबकि चांदचौर मध्य में धीरज कुमार, चैता उत्तरी में बीरेंद्र कुमार पांडेय, चैता दक्षिणी में रघुवंश राय, गावपुर में विद्यानन्द सिंह, चांदचौर करिहारा में अजीत कुमार याजी, चांदचौर पश्चिमी में सच्चिदानंद चौधरी, चांदचौर पूर्वी में अरुण कुमार सिंह, बेलारी में जनक किशोर सिंह, महिसारी में हृदय नारायण राय, भगवानपुर कमला में लालबहादुर सिंह पैक्स अध्यक्ष बने,नाजिरपुर से विजेता प्रत्याशी विजय झा को 487 मत मिले जबकि उपविजेता वर्तमान पैक्स अध्यक्ष श्याम सुंदर झा को 482 मत मिले इस प्रकार मात्र पांच वोट से शिकस्त दी. वहीं बिरनामा तुला में पंकज राय, पतैली पश्चिमी में रामकुमार सिंह, पतैली पूर्वी में मुकेश कुमार चौधरी को 232 व उपविजेता रहे जितेन्द्र चौधरी को 230 मत मिले इस प्रकार मात्र दो वोट से मुकेश चौधरी जीत हासिल की,सातनपुर में राम ईश्वर साह ,मालती में मो. सलीम, लोहागीर में मनोज चौधरी , रामचंद्रपुर अंधैल में, रायपुर में रामाकांत चौधरी,लखनीपुर महेशपट्टी में श्याम कुमार विजेता बने जबकि बेलामेघ में निर्विरोध अरविंद कुमार सिंह व परोरिया से निर्विरोध प्रवीण कुमार रौशन निर्वाचित हुए वहीं भगवानपुर देसुआ व बैकुंठपुर ब्रहण्डा में भी पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है