34.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

samastipur : राजकीय मेला के तैयारी की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिये कई निर्देश

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी बाबा केवल धाम व बाबा अमर सिंह राजकीय मेले की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

समस्तीपुर. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी बाबा केवल धाम व बाबा अमर सिंह राजकीय मेले की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. मेले की तैयारी के विषय में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन समस्तीपुर से मंदिर के रंग-रोगन एवं मेले में स्थित अन्य भवनों की मरम्मति एवं रंग रोगन के विषय में पृच्छा की गयी. कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है एवं 31 मार्च तक कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा भी बताया गया कि पेयजल, अस्थाई स्नानागार एवं चेंजिंग रूम तथा अस्थाई शौचालय की व्यवस्था से संबंधित कार्य प्रगति पर है. 2 अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. नजारत उप समाहर्ता द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि विभिन्न श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु अस्थाई पंडाल एवं अस्थाई विद्युतीकरण हेतु तैयारी कार्य प्रारंभ कर दी गई है, जो 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी को निर्देश दिया गया कि किन-किन स्थानों पर क्या कार्य किया जाना है से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट दो दिनों के अंदर समर्पित करेंगे. साथ ही नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया की प्रमुख स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करेंगे एवं कंट्रोल रूम में उनका डिस्प्ले लगाएंगे. साथ ही पर्याप्त रोशनी की निर्बाध व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे. इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता विद्युत से समन्वय स्थापित करेंगे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर दिलीप कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी विकास कुमार पांडे, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पटोरी प्रियंका कुमारी, नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम, कार्यपालक अभियंता भवन श्री शशांक, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी अभिषेक तथा कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन रवि गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel