Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के एकद्वारी स्थित इन्नोवेटिव विजन स्कूल में दीपावली एवं छठ महोत्सव आयोजित किया गया. शुरुआत विशेष दीपावली सभा प्रार्थना एवं दिन के विचार के साथ की गई. बच्चों ने अच्छाई के प्रकाश का संदेश दिया. छात्रों ने दीपावली के महत्व पर भाषण दिया. शिक्षकों ने असत्य पर सत्य की विजय की प्रेरणादायक कहानियां सुनाई. राष्ट्रगान गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हुई. इसमें हर हाउस ने दीपावली एवं छठ की झलक पेश की. चैरिटी हाउस ने नहाय-खाय, होप हाउस ने खरना पूजा, जॉय हाउस ने संध्या अर्घ एवं पीस हाउस ने प्रातःकालीन अर्घ की झांकी प्रस्तुत की. विद्यालय में कक्षावार रचनात्मक प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया. कक्षा 1 एवं 2 ने दीपावली कार्ड मेकिंग कक्षा 3 एवं 4 ने दीया सजावट, कक्षा 5, 6 एवं 7 ने तोरण निर्माण एवं कक्षा 8 एवं 9 ने रंगोली प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. विद्यालय के रिसेप्शन क्षेत्र में बच्चों द्वारा बनायी रंगोलिया प्रदर्शित की गई. विद्यालय प्राचार्य मनीष अरोड़ा ने बच्चों को दीपावली पर्व मनाने का मूल उद्देश्य बताया. प्रभु श्रीराम के रावण पर विजय प्राप्ति की कहानी एवं अयोध्यावासियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर उनके स्वागत की कहानी सुनाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

