समस्तीपुर : जिला मत्स्य कार्यालय में मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना अंतर्गत मत्स्य विपणन किट का वितरण किया गया. इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण एवं रोजगार में अभिवृद्धि हेतु किया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रखंड के कुल 80 मत्स्य विक्रेताओं को मत्स्य विपणन कीट वितरित किया गया. मत्स्य विपणन किट प्राप्त करने के उपरांत महिलाओं द्वारा बतलाया गया कि इससे मछली बेचने में काफी सुविधा होगी और पारिवारिक आय में वृद्धि होगी. जिला मत्स्य पदाधिकारी, मो. नियाजउद्दीन द्वारा बताया गया कि इसका उद्देश्य ग्राहकों को ताजी एवं स्वच्छ मछलियों की उपलब्धता के साथ आधुनिक साज-सज्जा एवं उच्च मनोबल को बरकरार रखना है. इस मौके पर खानपुर प्रखंड के प्रमुख सन्नी हजारी द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा किए गए इस प्रयास से मत्स्य विक्रेताओं के आय में वृद्धि होगी. इसके अतिरिक्त मो. एखलाकुर रहमान सिद्दीकी एवं मत्स्य विभाग के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है