26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:प्रखंड संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों को मिला सहाय उपकरण

दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए अनुमंडल स्तरीय सहाय उपकरण वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र दलसिंहसराय में किया गया.

Samastipur News:दलसिंहसराय : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद समस्तीपुर के समावेशी शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए अनुमंडल स्तरीय सहाय उपकरण वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र दलसिंहसराय में किया गया. इसमें अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों से आये दिव्यांग बच्चों में आठ व्हील चेयर, तेरह ट्राई साइकिल, नौ श्रवण यंत्र, चार ब्रेल किट एवं दो एमआर किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला से आये थेरेपिस्ट रश्मि रंजन पांडा ने उपकरण के उपयोग एवं उसके फायदे से बच्चों एवं अभिभावकों को अवगत कराया. उनके साथ आये हुए समावेशी बीआरपी सुशील पांडेय, सुरेशचंद्र कश्यप, पवन सिन्हा व संजय कुमार उपस्थित थे. अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री रामानुराग झा ने कहा कि सभी बच्चों को दिये गये सहाय उपकरण की सहायता से पठन-पाठन में काफी सहूलियत होगी. अभिभावक इन बच्चों के पढ़ाई एवं देखरेख पर काफी दृढ़ता से ध्यान दें. बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. आज दिव्यांग बच्चे भी देश के लिये ओलंपिक पदक जीतकर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. हमें इन्हें कम नहीं आंकना चाहिए. इस अवसर पर लेखापाल चंदन श्रीवास्तव, डाटा एंट्री अजय कुमार चौधरी, प्रधानाध्यापक राजीव कुमार चौधरी, गणेश राम, महेंद्र सिंह, चंद्रशेखर झा, उर्मिला सिन्हा, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, तेज बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel