26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : धर्म पर चलने से कठिनाइयां होगी कम

बलियार डीहवार स्थान के पास जारी श्री श्री 108 श्रीविष्णु महायज्ञ में श्रद्धालु पूजा-अर्चना को पहुंच रहे हैं.

Samastipur : हसनपुर . प्रखंड के बलियार डीहवार स्थान के पास जारी श्री श्री 108 श्रीविष्णु महायज्ञ में श्रद्धालु पूजा-अर्चना को पहुंच रहे हैं. सुबह होते ही महिलाएं, लड़कियां, बच्चे, बूढ़े यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने के साथ पूरे विधिविधान से पूजन कार्य में भाग ले रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को वैदिक मनोज झा ने व्रती जटाशंकर यादव, गजेंद्र प्रसाद यादव, छोटेलाल यादव, रामप्रसाद यादव आदि को पूजा कराकर महायज्ञ की शुरुआत कराई गयी थी. यज्ञ मंडप में हो रहे वैदिक मंत्रोच्चार से इलाका गुंजायमान हो रहा है. संध्या होते ही मेला में घूमने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. श्रीधाम वृंदावन से आए प्रवचनकर्ता पंडित विजय कृष्ण ठाकुर महाराज के प्रवचन सुनने को लेकर काफी संख्या लोग यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे हैं. आयोजित नौ दिवसीय कथा में उन्होंने तीसरे दिन श्रीमद्भागवत कथा में भक्त प्रह्लाद व वामन भगवान की कथा को बतायी. बताया कि यदि धर्म पर लोग चले तो उन्हें जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं होगा. सत्कर्मों पर चलने वाले लोगों की हमेशा जय जयकार होती है. भक्त प्रह्लाद पांच वर्ष की उम्र में ही कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद धर्म का रास्ता नहीं छोड़ा. उसके घर परिवार पिता भी दुश्मन होने के बावजूद उन्हें धर्म पर विश्वास था. अंत में विजय उनकी हुई. एक नन्हे भक्त की बात की पुकार पर भगवान को अवतरित होना पड़ा. उन्होंने उपस्थित लोगों को धर्म पर चलने के लिए प्रेरित किया. धार्मिक सामाजिक युवा संगठन बलियार के सदस्य नवीन कुमार यादव ने बताया कि यज्ञ में पूजा-अर्चना से लेकर मेला में घूमने वाले लोगों को परेशानी न हो इसके लिए कमेटी के सदस्य तत्पर रहते हैं. मौके पर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, प्रमुख अंजू देवी, पूर्व प्रमुख संजय दास, रामचंद्र पासवान, अमन पुष्पम, शोभाकांत यादव, रामचन्द्र यादव, नवीन यादव, बैजू यादव, गंगा प्रसाद विद्यार्थी, उमेश यादव, मुन्ना यादव, परशुराम यादव, राम कुमार रमण, सोहन गुप्ता, सूरज यादव, पुष्पेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel