पूसा . बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल सम्मान 2025 से बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माध्यम से 5 अक्टूबर 2025 को यह अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को राजगीर खेल परिसर में दिया गया. इसके बाद बाकी खिलाड़ी व प्रशिक्षकों को प्राधिकरण के माध्यम से निर्धारित विभिन्न समयानुसार पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी क्रम में गुरुवार को प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया. जिसमें पैरा स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण देने और टीम के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पड़ाव पोखर रोड, मुजफ्फरपुर निवासी सह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता कुमार आदित्य को राज्य खेल सम्मान (प्रशिक्षक) 2025 से प्रशस्ति पत्र सह प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित गया. पुरस्कार राशि के रूप में शीघ्र ही 2 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जायेगी. कुमार आदित्य को यह सम्मान दिव्यांग खेलकूद में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है. इस उपलब्धि के लिए कामिनी राजन, डॉ रणवीर कुमार राजन, प्राचार्य डॉ श्वेता सोनाली, व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, डॉ अंकिता, सुरेश कुमार, शिव किशोर, संयोग कुमार प्रेमी, यशवंत कुमार शर्मा, पंडित विनय कुमार, डॉ. रुबी कुमारी, मो. रिजवान अंसारी, डॉ. अनिल पाठक, रंजन कुमार, चंद्रमोहन कुमार, रितेश कुमार, आशुतोष, डॉ. शिवाजी कुमार, संदीप कुमार ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

