Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय भवन का गुपचुप तरीके से स्थानांतरण के विरोध में सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया. आयोजन प्रखंड बचाओ अभियान समिति के बैनर तले किया गया. सभा की अध्यक्षता सरपंच उमेश राय ने की. संचालन पूर्व प्रमुख कमल कांत राय ने किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1994 में अधिसूचना के बाद से ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय का संचालन मोहनपुर मौजे में अब तक सुचारू रूप से किया जा रहा है. किंतु नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण पर गुपचुप तरीके से सरकारी जमीन की उपलब्धता के नाम पर इसे बिनगामा चौर (कलकलिया झील) में स्थानांतरण करने की साजिश रची जा रही है. बरसात व बाढ़ के दिनों में पटोरी प्रखंड से सटे यह स्थान जलमग्न रहता है. जबकि मोहनपुर मौजे में सरकारी जमीन की उपलब्धता है, इसे जांच कर मोहनपुर में ही प्रशासनिक भवन का निर्माण करना चाहिए ताकि पूर्व से लोगों को मिलती आ रही सहूलियतें बरकरार रहे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि वर्तमान प्रखंड मुख्यालय को यदि अन्यत्र स्थानांतरण करने की साजिश रची गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को भी विवश होंगे. इससे पूर्व स्थानांतरण के विरोध में 25 मई को पत्थर घाट चौक पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया था. धरना-प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से एक ज्ञापन स्थानीय अधिकारियों को सौंपा गया. इस मौके पर मुखिया प्रेम राय, अमन कुमार सुमन, अमरेंद्र सिंह, शिव शंकर दास, दिनेश राय, सुरजीत श्यामल, अशोक राय, उमाकांत निषाद, अशोक राय उर्फ मुलायम सिंह, चंद्रदेव राय, सुरेश राय, निशु सिंह, रामाशंकर राय, महेश्वर राय, मिथिलेश राय, अनिल कुमार राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है