Samastipur News:समस्तीपुर : मिजोरम के रेल नेटवर्क से जुड़ने के बाद नई राजधानी को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. समस्तीपुर होकर इस नई राजधानी ट्रेन मिलने की आस यात्री लगाये बैठे हैं. यात्रियों का कहना है कि अगर नई राजधानी समस्तीपुर होकर मिल पाती है तो इस रूट में नई दिल्ली जाने के लिए एक और ट्रेन भी मिल जायेगी. यह यात्रियों के लिए काफी सहूलियत भरा होगा. सालों बाद राजधानी जैसी ट्रेन मिल पाती है जिससे समस्तीपुर पीछे छूट न जायें. इस बाबत छपरा जा रहे यात्री रूपेश सिंह ने कहा कि नई राजधानी इस रूट से चाहे बरौनी या रोसड़ा होकर जाये दोनों ही रूट से लोगों को फायदा होगा. जबकि स्थानीय जंक्शन पर कार्यरत सत्यम कुमार ने कहा कि राजधानी बेहतरीन ट्रेन है. ऐसे में अगर लोग मिल पाती है तो यह काफी बेहतर होगा. बता दें कि मिजोरम रेल नेटवर्क से जुड़ गया है. ऐसे में मिजोरम के पास सायरंग से नई दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस चलने की कवायद है. फिलहाल प्रस्तावित रूट में इस ट्रेन को मालदा टाउन के रास्ते पटना होते हुए रवाना करने का प्रस्ताव है. ऐसे में अब इस ट्रेन के आधिकारिक रूप से रूट के घोषित होने का इंतजार बचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

