Samastipur News: समस्तीपुर: पेंशनर्स एसोसिएशन का दूसरा सम्मेलन संपन्न हुआ. अध्यक्षता रामस्वरूप महतो, रामाकांत यादव की अध्यक्ष मंडली ने की. उद्घाटनकर्ता सहायक महामंत्री रामस्वार्थ सिंह ने कहा कि पेंशन योजना हमारा कोई तोहफा नहीं. बल्कि परिश्रम का अधिकार है. इसकी रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे. सम्मेलन के मुख्य वक्ता कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने पेंशन के इतिहास पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि शाह जफर इमाम ने कहा सेवा निवृत्त साथियों के लिए एक सहारा है. अतिथि पूर्व बैंक अधिकारी चंदेश्वर राय, बिहार राज्य किसान सभा जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, गंगाधर झा, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष रामनरेश दास ने सम्मेलन को अभिनन्दन किया. सम्मेलन में विगत कार्यों का रिपोर्ट आनंदी राय एवं राम वरण पासवान ने पेश किया. अंत में सभी अतिथियों को पाग चादर देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन में पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अगले सत्र के लिए समस्तीपुर प्रखंड के लिए राम स्वरूप महतो अध्यक्ष, रामाश्रय राय, विशेश्वर बैठा, अंजली देवी एवं अरूण कुमार उपाध्याय, आनंदी राय सचिव,कासिम सबा, ऋषिकेश मिश्र, बासुदेव लाल,राम नरेश राय एवं अनूप लाल महतो संयुक्त सचिव तथा केदार मंडल कोषाध्यक्ष चुने गए. इसी तरह उजियारपुर प्रखंड के लिए रामाकांत प्रसाद यादव अध्यक्ष, हरिनारायण पंडित एवं रामचन्द्र दास उपाध्यक्ष, रामवरण पासवान सचिव, राजेश्वर पासवान एवं शशि भूषण प्रसाद सिंह संयुक्त सचिव तथा मो.तसलीम कोषाध्यक्ष चुने गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

