27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : बिथान व सखवा में शवदाह गृह नहीं होने से परेशानी

बिथान और सखवा क्षेत्रों में शवदाह गृह की अनुपस्थिति स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है.

Samastipur : बिथान . प्रखंड के बिथान और सखवा क्षेत्रों में शवदाह गृह की अनुपस्थिति स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है. इस सुविधा के अभाव में लोग अपने प्रियजनों का दाह संस्कार करेह नदी के किनारे, निजी जमीनों या दूरस्थ स्थानों पर करने को मजबूर हैं. बिथान बाजार और सखवा के निवासियों के लिए यह परेशानी और भी गंभीर है. बिथान बाजार के लोग सिरसिया घाट पर दाह संस्कार के लिए जाते हैं. लेकिन वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव और खराब रास्ते मुश्किलें बढ़ाते हैं. सखवा घाट पर भी कई गांवों के लोग आते हैं पर वहां भी समस्याएं बरकरार हैं. बारिश के मौसम में स्थिति बदतर हो जाती है जब कीचड़मय रास्ते और नदी का बढ़ता जलस्तर दाह संस्कार को जोखिम भरा बना देता है. कई बार लोगों को शव लेकर घंटों इंतजार करना पड़ता है. जिससे मानसिक और आर्थिक बोझ बढ़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिथान और सखवा में शवदाह गृह की स्थापना से उनकी परेशानियां कम हो सकती हैं. एक सुसज्जित शवदाह गृह में लकड़ी, छाया, स्वच्छता और बैठने की व्यवस्था दाह संस्कार को गरिमामयी बनायेगी. ग्रामीणों ने इस मांग को बार-बार उठाया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में कहीं भी शवदाह गृह नहीं है. लोग नदी किनारे संस्कार करते हैं. इसलिए निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया. हालांकि, षष्ठम वित्त आयोग में राशि का प्रावधान है. जनप्रतिनिधियों से बात कर कार्रवाई की जायेगी. यह समस्या असुविधा के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक संवेदनशीलता को भी प्रभावित करती है. शवदाह गृह का निर्माण लोगों को अपने प्रियजनों को सम्मानजनक विदाई देने में मदद करेगा. इस दिशा में त्वरित कदम उठाना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel