Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा अंचल परिषद उजियारपुर के तत्वावधान में चैता दक्षिणी पंचायत के रविदास मंदिर योगी स्थान परिसर में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध सभा की. अध्यक्षता सकलदीप राय ने की. संचालन संजय कुमार ने किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो दोनों दलित व महादलित का नारा लगाते हैं लेकिन जब उनकी आत्म सम्मान की रक्षा करने की बात आती है तो उसमें पीछे हट जाती हैं. उन्होंने एससी एसटी के समस्तीपुर कांड संख्या 56/25 के अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने, अंगारघाट कांड संख्या 57/25 में मुकदमा को समाप्त कर दलित की जानमाल की रक्षा एवं सम्मान देने की मांग करते हुए कहा कि गत 16 मई को चैता दक्षिणी पंचायत में खाली खेत होकर जाने के चलते मारपीट की घटना की गयी लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इसमें गिरफ्तारी नहीं हुई. अगर प्रशासन अविलंब गिरफ्तारी नहीं करती है तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन को तेज करने को विवश होंगे. सभा को विधायक सूर्यकांत पासवान, रामचंद्र महतो, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह, चौधरी अनिल प्रसाद, रामप्रीत पासवान, नीरज कुमार, देवेंद्र मलिक, शाहिद अंसारी, विनोद कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, राम कुमार, रामाशीष सिंह, आनंद वर्धन, विमल पासवान, मो. अजीज, अविनाश कुमार ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है