29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:प्रखंड मुख्यालय में चरणबद्ध तरीके से होगी डिग्री कॉलेज की स्थापना

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के ओर से सोमवार को शहर के मगरदही रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.

Samastipur News:समस्तीपुर: जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के ओर से सोमवार को शहर के मगरदही रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश सरकार के शिक्षा नीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी अनिल हेगड़े ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष अभियान के तहत शिक्षा को मजबूत और विस्तारित किया. वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4 हजार 366 कराेड़ रुपये था, जो कुल बजट का 22 प्रतिशत है. बड़ी संख्या में नए विद्यालय खोले गए. वर्ष 2005 में जहां कुल 53 हजार 993 विद्यालय थे. वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 75 हजार 812 हो गयी. जब 97.61 प्रतिशत टोला विद्यालयों में अच्छादित है. सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय की स्थापना और 12 वीं तक पढाई शुरु की गई. शिक्षकों की संख्या लगातार बढ़ाई गयी है. वर्ष 2024 में 2 लाख 38 हजार 744 शिक्षक नियुक्त किए गए थे. वर्ष 2025 में 36 हजार 947 प्रधान शिक्षक एवं 5 हजार 971 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की गयी.

– जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ की ओर से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, वक्ताओं ने सरकार की शिक्षा नीति पर विस्तारपूर्वक की चर्चा

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के सुनील कुमार ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सुदृढ किया गया है. अब बिल्कुल समय पर मैट्रिक व इंटरमीडिएड परीक्षाओं के परिणाम आते है. सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब हर प्रखंड मुख्यालय में चरणबद्ध तरीके से डिग्री कालेज की स्थापना की जाएगी. इस पर भी काम प्रारं हो गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव मिश्रा ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष डा दुर्गेश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, पूर्व विधायक राज कुमार राय, डा पिंकू यादव, रंधीर कुमार मिश्रा, अप्सरा मिश्रा, संजय सिंह, सुशील गुप्ता, अनस रिजवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel