Samastipur News:समस्तीपुर : आरपीएफ पोस्ट ने चावल की बोरी ट्रेन से चोरी के मामले में 4/24 आरपीपी एक्ट के अभियुक्त फरार मिट्ठू राय के घर डुगडुगी बजाकर फरारी की घोषणा की है. अभियुक्त के खिलाफ रेल न्यायालय समस्तीपुर से गैर जमानती गिरफ्तारी अधिपत्र वारंट जारी किया गया था. लेकिन वारंट के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ. इसके उपरांत न्यायालय द्वारा उसके फरारी उद्घोषणा की गई. डुगडुगी बजाकर भगवानपुर देसुआ स्थिति गांव में घोषणा की गई कि फरार व्यक्ति के बारे में किसी को यदि सूचना मिले तुरंत संबंधित थाने व आरपीएफ को सूचना दें. पकड़ कर सुपुर्द कर दें. बताते चलें कि 14-7.2024 को खड़ी मालगाड़ी में चावल की बोरी चोरी करने के जुर्म में उसके खिलाफ समस्तीपुर में मामला पंजीकृत किया गया था. जिसमें मौके से उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी फरार हो गया था. जिसमें एक अभियुक्त के द्वारा उच्च न्यायालय में जमानत प्राप्त किया गया है. लेकिन मिट्ठू राय अभी भी बार-बार गिरफ्तारी से बच रहा है. फरारी घोषणा उसके गांव में की गयी. चौक- चौराहों पर नोटिस चस्पा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है