कल्याणपुर . थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव के मो. उमर के पुत्र 15 वर्षीय पुत्र रेहान का शव गुरुवार सुबह शिवनंदनपुर घाट से दो सौ गज की दूरी पर झाड़ी में फंसा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने शव को देख कर सूचना एसटीएफ टीम को दी. शव को टीम ने नदी से निकाला. ज्ञात हो कि बुधवार दोपहर स्कूल के तीन साथी एक साथ स्नान करने बूढ़ी गंडक में गये थे. जहां अचानक तीनों डूबने लगे. दो किसी तरह बाहर हो गये. जबकि तीसरा लापता हो गया था. काफी खोजबीन की गई, लेकिन शव का पता नहीं चल पाया. गुरुवार की सुबह नदी किनारे से शव बरामद किया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

