Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में पुराने रेलवे पुल के समीप पानी में तैरता हुआ बुधवार की सुबह एक किशोर का शव मिला है. गांव में मछुआरा द्वारा दी गई सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने शव की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र महथी सोनवारचक वार्ड 1 निवासी रामविलास दास के 16 वर्षीय नाती अमन कुमार के रूप में की है. इसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमन का घर वारिसनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर मथुरापुर था. वह नरेश दास का पुत्र था. छठ पर्व मानने को लेकर वह अपने ननिहाल सोनवाचक नाना राम विलास दास के यहां आया था. 5 नवंबर सोमवार को वह अपनी मां और बहन के साथ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान अमन की बहन का पैर अचानक फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी. यह देख अमन ने बिना देर किये अपनी जान की परवाह न करते हुए पानी में छलांग लगा दिया. उसने बहन को बहादुरी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन वह खुद पानी की तेज धारा में बह गया और लापता हो गया. इस मामले की जानकारी अमन के नाना रामविलास दास ने 6 नवंबर को स्थानीय पुलिस को दी. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. वहीं बुधवार सुबह शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद माता सुनैना देवी, बहन सुलेखा कुमारी, सुजाता कुमारी, सुनीता कुमारी, भाई पवन कुमार, नाना-नानी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

