Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय आरबी कॉलेज के मैदान में दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में डीवाईएफआई द्वारा चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल कप टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल खेला गया. उद्घाटन डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने किया. इससे पूर्व आगत अतिथियों द्वारा दिवंगत कम्युनिस्ट नेता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. टूर्नामेंट में लालू यादव ने ग्राउंड में कॉमेंट्री किया. रेफरी के रूप में गोविंन्द कुमार, दिनेश साह व संदीप कुमार थे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्पोर्ट क्लब दलसिंहसराय एवं पटोरी के बीच खेला गया. इसमें दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबला में पहला गोल दलसिंहसराय के 10 नम्बर की जर्सी में मो. जाहिद ने किया. वहीं दलसिंसराय ने फिर से एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त में लाकर 2-0 से आगे रही. संघर्ष करते हुए पटोरी ने 1 गोल मारा. अंत तक दलसिंसराय टीम ने बढ़त बरकरार रखा. इस तरह से दलसिंहसराय ने इस मैच को 2-1 से जीत कर फाइनल ट्रॉफी अपने नाम किया. टूर्नामेंट के दौरान मुख्य रूप से नीलम देवी, कुन्दन पासवान, शंकर झा, शोले राय, अखिलेश रॉय, राहुल कुमार, कुन्दन कुमार, रविशंकर कुमार, सीकेन्द्र राम, दिलीप कुमार, नजरे आलम, मो. इस्लाम, रामुजी, जमील अख्तर, महेंद्र सिंह, रामनारायण सिंह, ऋषिकेश कुमार, गोविंन्द यादव, विशाल कश्यप, धरवेंद्र यादव आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

