Samastipur News:पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पशु उत्पादन एवं शोध संस्थान में कार्यरत दैनिक भोगी मजदूर ट्रैक्टर टेलर पर पुआल लादने के दौरान गिर गया. घायल मजदूर को सहकर्मियों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी पहचान सिमरी गोपाल गांव निवासी चंदेश्वर राम के पुत्र राजू राम के रूप में हुई है. डॉ राम कुमार पंडित एवं अजित कुमार ने बताया कि मजदूर को चोटें आई है. उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

