Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में विज्ञान एवं गणित के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत गणित व विज्ञान क्लब का गठन किया जायेगा. इसके माध्यम से बच्चों को गणित व विज्ञान के प्रति जागरूक किया जायेगा. विद्यालय में विभिन्न कार्यकलाप आयोजित कर स्कूली बच्चों में गणित व विज्ञान के प्रति होने वाले झिझक दूर किया जायेगा. ताकि बच्चों में नई वैज्ञानिक सोच का विकास हो सके. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन ने बताया कि जिले के सरकारी हाई व इंटर स्कूलों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिले के हाई व इंटर स्कूलों में विज्ञान व गणित क्लब की स्थापना की जायेगी. जिले के दो सौ हाई व इंटर स्कूलों में विज्ञान व गणित क्लब का गठन किया जायेगा. विज्ञान व गणित क्लब में 10 छात्र व 10 छात्राओं को सदस्य के रूप में नामित किया जायेगा. स्कूल के हेडमास्टर क्लब के संरक्षक और विज्ञान और गणित के शिक्षक क्लब के सचिव होंगे. हाई और इंटर स्कूलों में गठित होने वाले विज्ञान और गणित क्लब में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी सदस्य होंगे. क्लब के माध्यम से स्कूलों में विभिन्न कार्यकलाप आयोजित कर स्कूली बच्चों में गणित व विज्ञान के प्रति होने वाले झिझक को दूर किया जायेगा, ताकि बच्चों में नई वैज्ञानिक सोच का विकास हो सके. योजना के तहत चयनित प्रत्येक स्कूल को गणित व विज्ञान क्लब के गठन के लिए तय राशि आवंटित की जायेगी. इससे छात्रों को विज्ञान और गणित के प्रति रुचि बढ़ाने में मदद मिलेगी. क्लब में विभिन्न शैक्षणिक और प्रायोगिक गतिविधियां आयोजित की जायेगी, जिससे उनकी समझ व कौशल बेहतर और प्रभावी रूप से विकसित होंगे. विज्ञान व गणित क्लब की ओर से एक-एक वर्ष का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जायेगा. इसमें विभिन्न तिथियों को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी. हालांकि करीब दो दर्जन हाई स्कूल में जगह के अभाव में यह क्लब नहीं स्थापित हो सका.
एचएम व नोडल शिक्षक बनायेंगे कार्ययोजना
क्लब में किसी भी गतिविधि के क्रियान्वयन के लिए प्रधानाध्यापक व नोडल शिक्षक एवं क्लब के सदस्य विद्यालय की घंटी के बाद बैठक कर कार्य योजना बनायेंगे. छात्रों के चयनात्मक ,खोजपूर्ण और आविष्कारशील विचारों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकास के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा. छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना और दृष्टिकोण विकसित करना, विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान के नवीनतम आविष्कारों और खोजों में रुचि जगाना और महान वैज्ञानिकों के जीवन से परिचित कराना, विज्ञान की विभिन्न शाखाओं से संबंधित ज्ञान का अनुप्रयोग अपने परिवेश से वैज्ञानिक तथ्यों और घटना में रुचि जगाना, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित और सशक्त बनाना, क्लब की गतिविधियां विज्ञान संबंधित योजनाओं का संचालन करना गतिविधियों में शामिल होगा.
होगी प्रतियोगिता
विज्ञान व गणित क्लब की ओर से वैज्ञानिक विषयों पर निबंध, प्रतियोगिता, व्याख्यान, वाद विवाद, सेमिनार आदि का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, मेला, विज्ञान दिवस, प्रख्यात वैज्ञानिक का जन्म दिवस मनाने, वैज्ञानिक गतिविधियों के स्थानों पर घूमने की व्यवस्था करना विज्ञान समाचार दिखाना, स्कूल विज्ञान पत्रिका का प्रकाशन, विज्ञान एल्बम तैयार क्लब के कार्य में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

