25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:लूटी गई बाइक व मोबाइल के साथ शातिर गिरफ्तार

ताजपुर थाना की पुलिस ने शनिवार रात लूटी गई बाइक व मोबाइल के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया.

Samastipur News:समस्तीपुर: ताजपुर थाना की पुलिस ने शनिवार रात लूटी गई बाइक व मोबाइल के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के गुनाई बसही गांव के राजाराम सहनी के पुत्र नितीश कुमार के रुप में हुई है. रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफास किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो लंबे समय से क्षेत्र में राहजनी और लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था. पिछले 18 मई को उक्त आरोपित ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी स्थित फोरलाइन पर निर्माणाधीन पुल के समीप एक व्यक्ति को भय दिखाकर उसकी बाइक, 5 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी गठित की गई, जो मानवीय आसूचना और तकनीक के माध्यम से आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. एएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपित नीतीश कुमार के घर से दो अलग अलग घटनाओं में लूटी गई दो बाइक और मोबाइल बरामद हुआ.

– गिरफ्तारी आरोपित के पास से लूटे गए दो बाइक व तीन मोबाइल बरामद

पूछताछ में आरोपित ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और पूर्व के कई अन्य घटनाओं का राज खोला. बताया कि हालही में नीतिश कुमार और उसके गिरोह के अन्य लोगों ने मिलकर हलई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का बाइक लूट लिया था. गिरोह में बेगूसराय जिला के भी कई बदमाश शामिल है. एएसपी ने बताया कि घटना में फरार दो अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. सीमावर्ती जिला में भी इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. उन्होंने ताजपुर थानाध्यक्ष और टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की. छापेमारी दल में ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम, हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार, तकनीकि शाखा प्रभारी शिवपूजन कुमार, पुअनि अमित कुमार, सिपाही लक्ष्मण कुमार, देवेन्द्र कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel