Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक के समीप बाइक की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों की पहचान थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी सीएसपी संचालक राजीव कुमार, आलमपुर निवासी बैंक कर्मी रामबाबू पासवान, शेरपुर निवासी अंकुर राज व बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर निवासी सरिता कुमारी के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सीएसपी संचालक व बैंक कर्मी बाइक पर सवार होकर शाहपुर की ओर से आ रहे थे. वहीं खोकसहा के तरफ से आ रही स्कूटी सवार से शाहपुर तीखा मोड़ के आपस में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें चारों लोग जख्मी में हो गये. घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई. मौके पर 112 की पुलिस टीम पहुंचकर सभी को इलाज के लिए स्थानीय पीएससी विभूतिपुर में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने राजीव कुमार समस्तीपुर रेफर कर दिया. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है