Samastipur News:पूसा : कार्तिक पूर्णिमा पर प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के करीब आधे दर्जन घाटों पर बुधवार के अहले सुबह से ही स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूसा के सभी घाटों में से सबसे अधिक भीड़ बिरौली घाट पर ही देखने को मिली. एक अनुमान के मुताबिक बिरौली घाट पर करीब 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. बिरौली घाट पर स्नान दान व मेला घूमने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रात्रि से ही जुटनी शुरू हो गयी थी जो समाचार प्रेषण तक जारी रही. समस्तीपुर पूसा मार्ग समेत विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालुओं के आवागमन से जाम की स्थिति भी बनी रही. भीड़ के कारण कई श्रद्धालु बिना स्न्नान किये ही अपने घरों को लौट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रद्धालु परंपरागत तरीके से पूजा, स्न्नान, लोकगीत और ढोल नगाड़ों के साथ पौराणिक वस्त्र धारण कर घाट पर पहुंचे थे. भीड़ को ध्यान में रखकर प्रखंड प्रशासन व पूसा पुलिस ने काफी संख्या में पुलिस बल को घाट पर तैनात किया था. पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सदल बल मुस्तैद थे. जानकारी के अनुसार घाट पर लगे मेले में या स्नान के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटने की जानकारी नहीं मिली है. शांतिपूर्ण स्नान संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

