मोरवा . प्रखंड के ऐतिहासिक खुदनेश्वर धाम परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार को भी उमड़ पड़ी. मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों की कमी देखी गई. भीड़ की अपेक्षा व्यवस्था छोटी पड़ गयी. कई जगहों पर भारी भीड़ को संभालने में वालंटियर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जाता है कि उम्मीद से ज्यादा इस बार श्रद्धालु जुटे. मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि अधिकारियों को मेला के पूर्व ही हालात के अनुरूप व्यवस्था को लेकर अवगत कराया गया था. लेकिन प्रशासन के द्वारा मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई. कमेटी के सदस्य मनोज कुमार झा ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों की कमी की वजह से कई उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया. इक्के-दुक्के अधिकारी ही मेला परिसर में ड्यूटी करते नजर आये. मौके पर सुशील कुमार वर्मा, मनोज कुमार झा, उमेश झा, महेश झा, श्याम बाबू मिश्रा, चंदन पुजारी व्यवस्था को संभालने में जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है