Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय में पिछले पांच दिनों से भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का जनहित से जुड़े तीस सूत्री मांगों को लेकर अनशन मंगलवार की देर शाम में एसडीओ दलसिंहसराय किशन कुमार से आंदोलनकारियों की वार्ता के बाद समाप्त हो गया. आंदोलन स्थल पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा आरके सिंह, अंचलाधिकारी आकाश कुमार भी मौजूद थे. भाकपा-माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, पप्पू यादव, अमरजीत पॉल, शिव प्रसाद गोपाल, शमीम मंसूरी ने एसडीओ से वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि आंदोलन में जनहित की मांगों को अनसुना किया जाता है. नल-जल योजना में पीएचईडी विभाग के जेई और ठेकेदार के लापरवाही से बहुत सारे वार्डों में जल की आपूर्ति व्यवस्था ठप है. बिजली विभाग पोल-तार लगाने में नाजायज वसूली करने में लगा है. किसानों को सरकारी दर पर यूरिया सहित अन्य रासायनिक खाद कृषि पदाधिकारी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. अंचल में दाखिल-खारिज और परिमार्जन में अवैध वसूली किया जा रहा है. पंचायतों के पैक्स में किसानों से धान खरीदगी की उच्चस्तरीय जांच कराने की जरूरत है. एसडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता कर सभी मांगों पर एक सप्ताह में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. अपने कार्यों के प्रति लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला अधिकारी को लिखित शिकायत देने का भी भरोसा दिया है. मौके पर जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, दिलीप कुमार राय, भीम सहनी, सुशील कुमार सिंह, महेश कुमार सिंह, मो. फरमान, रोहित कुमार पासवान, मो. कमालुद्दीन, निर्धन शर्मा, तनंजय प्रकाश, हरिदर्शन कुमार, संजीत कुमार बुलबुल, संजीव गुप्ता, दीपक यदुवंशी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

